Corona Virus की दूसरी लहर में क्यों मर रहे हैं इतने लोग | Corona Virus की दूसरी लहर इतनी घातक क्यों

2021-05-03 89

कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदलता जा रहा है. इस लहर में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इसका मुख्य वजह ये है कि पहले की तुलना में लोग ज्यादा बाहर निकल रहे हैं. कोरोना का दूसरा वैरिएंट पहले वैरिएंट से काफी अलग है. इसमें स्पाइक प्रोटीन में जो वायरस एंट्री पॉइंट है, जिससे वायरस अंदर आता है. युवाओं में पहले इम्यूनिटी बेहतर थी जिस वजह से यह वायरस उतना असर नहीं कर पा रहा था. लेकिन वायरस का नया वैरिएंट युवाओं के रिसेप्टर को भी आसानी से पार कर रहा है. जिससे आसानी से बॉडी संक्रमित हो रहा है |

#Coronavirus #CoronaSecondWave

Videos similaires